सुभाष राय को मिला वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड प्रमाण पत्र
(आदित्य सोनी)
रेनुकूट (सोनभद्र)। दिन गुरुवार 17 अक्टूबर 2024 को कश्यप दिव्या ज्योति सेवा सोसायटी के संचालक सुभाष राय विगत कई वर्षों से आदिवासी क्षेत्र एवं सलम एरिया में मोहल्ला क्लास के माध्यम से स्कूल पूर्व शिक्षा देकर उन्हें प्राथमिक विद्यालय में प्रवेश दिलाकर शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने हेतु कार्य को करते आ रहे हैं साथ ही साथ सलाम एवं आदिवासी क्षेत्र में अभिभावकों को भी शिक्षा के प्रति जागरूक करते रहे हैं।
इस नोबेल सेवा कार्य से 4400 सलम एवं आदिवासी बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने हेतु यु एस की संस्था वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड ने उन्हें सर्टिफिकेट देकर के सम्मानित किया है। बताते चलें कि इसके पहले उन्हें इंडिया इमर्जिंग सोशल एक्टिविस्ट के रूप में प्रमाण पत्र के अलावा मानव सेवा अवॉर्ड, प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड, एपीजे अब्दुल कलाम प्रतिभा सामान से भी सम्मानित किया जा चुका है। सुभाष राय ने इस गौरवपूर्ण क्षण के लिए अपने सहयोगियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते
हुए बताया कि हमारी सेवा कार्यों के सफलता के पीछे अपने सेवा कार्यों के प्रेरणा स्रोत हिंडालको सि एस आर विभाग को मानते हैं।