PM Narendra Modi Exclusive Interview: कम और मध्यम आय वाले देशों में ‘ऋण संकट’, वैश्विक चुनौतियों से निपटने पर बल दे रहा भारत, MoneyControl से बोले PM मोदी

0
image

नई द‍िल्‍ली. भारत इस साल जी20 श‍िखर सम्‍मेलन (G20 Summit) की अध्‍यक्षता कर रहा है. 8 से 10 स‍ितंबर तक आयोज‍ित होने वाले श‍िखर सम्‍मेलन में जी20 देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्ष, प्रमुखों के अलावा ग्‍लोबल साउथ के प्रत‍िन‍िध‍ि भी नई द‍िल्‍ली आ रहे हैं. इस जी20 श‍िखर सम्‍मेलन के आयोजन से पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Exclusive Interview) ने पहला सबसे बड़ा ड‍िज‍िटल एक्‍सक्‍लूस‍िव इंटरव्‍यू moneycontrol.com को द‍िया और कई बड़े तथ्‍यों को देश और दुन‍िया के समक्ष पेश क‍िया है. भारत जी20 की अध्यक्षता करके कम आय और मध्यम आय वाले देशों में ऋण संकट से उत्पन्न वैश्विक चुनौतियों से न‍िपटने पर खासा बल दे रहा है.

पीएम मोदी ने अपने इंटरव्‍यू के दौरान गरीब देशों को ऋण संकट से उबारने को लेकर जी20 देशों के क‍िए गए प्रयासों पर पूछे सवाल का जवाब देते हुए कहा क‍ि भारत 2023 में जी20 सम‍िट की अध्यक्षता कर रहा है. भारत ने कम आय और मध्यम आय वाले देशों में ऋण संकट से पैदा हुईं वैश्विक चुनौतियों से निपटने पर बहुत जोर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!