खेलदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्यविश्व

World Cup में भारत का सबसे सफल कप्तान कौन? रोहित शर्मा पहली बार दिखेंगे, द्रविड़ सहित 2 दिग्गज बुरी तरह फ्लॉप

टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप के 13वें सीजन के लिए तैयार है. 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक मुकाबले भारत में खेले जाएंगे. इस बार रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है. वे पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में कप्तानी करते हुए दिखेंगे. इससे पहले 1975 से 2019 तक 7 भारतीय खिलाड़ियों को कप्तानी करने का मौका मिला. ऐसे में सवाल उठता है कि वर्ल्ड कप में सबसे सफल भारतीय कप्तान कौन है.

टीम इंडिया ने 1983 और 2011 में 2 बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. 1983 में टीम की कप्तानी कपिल देव कर रहे थे, तो 2011 में भारतीय टीम की कमान एमएस धोनी के पास थी. धोनी ने वनडे वर्ल्ड कप के बतौर भारतीय कप्तान सबसे अधिक मैच जीते हैं. राहुल द्रविड़ और एस वेंकटराघवन का रिकॉर्ड बतौर कप्तान सबसे खराब है. (AFP)

महेंद्र सिंह धोनी 2011 और 2015 में बतौर कप्तान उतरे. इस दौरान टीम ने कुल 17 मैच खेले. 14 में उसे जीत मिली, जबकि 2 में हार. एक मैच टाई हुआ. 2015 वर्ल्ड कप की बात करें, तो भारतीय टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर बाहर हो गई थी. तब कंगारू टीम चैंपियन भी बनी थी. (AFP)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!