'तुम्हें अक्ल नहीं, तुम पागल हो…' पत्नी को ऐसा कहना अपमान नहीं- तलाक मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी

बंबई हाईकोर्ट में जस्टिस नितिन सांबरे और शर्मिला देशमुख की बेंच ने तलाक से जुड़े एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि ‘जब लोग घर पर मराठी बोलते हैं, तो ऐसी बातें आम होती हैं और इन्हें तब तक अपमानजनक नहीं माना जा सकता, जब तक यह न दिखाया जाए कि अपमानित करने के इरादे से ऐसा किया गया था.
बंबई हाईकोर्ट में जस्टिस नितिन सांबरे और शर्मिला देशमुख की बेंच ने तलाक से जुड़े एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि ‘जब लोग घर पर मराठी बोलते हैं, तो ऐसी बातें आम होती हैं और इन्हें तब तक अपमानजनक नहीं माना जा सकता, जब तक यह न दिखाया जाए कि अपमानित करने के इरादे से ऐसा किया गया था.