'वायनाड आरक्षित हो गया तो..' क्यों बिना परिसीमन लागू नहीं हो सकता महिला आरक्षण? अमित शाह ने बताया

0
'वायनाड आरक्षित हो गया तो..' क्यों बिना परिसीमन लागू नहीं हो सकता महिला आरक्षण? अमित शाह ने बताया

Amit Shah on Women Reservation Bill: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘OBC आरक्षण, परिसीमन का मुद्दा या जनगणना को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा सबसे पहला जवाब संविधान में तीन तरह के सांसद आते हैं, जो सामान्य, SC और ST कैटेगरी से होते हैं. ये तीनों कैटेगरी में हमने महिलाओं का 33% आरक्षण कर दिया है. अब एक तिहाई सीटों को आरक्षित करना है तो वह सीट कौन तय करेगा? हम करें? अगर वायनाड आरक्षित हो गया तो आप कहेंगे हमने राजनीति की है’

Amit Shah on Women Reservation Bill: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘OBC आरक्षण, परिसीमन का मुद्दा या जनगणना को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा सबसे पहला जवाब संविधान में तीन तरह के सांसद आते हैं, जो सामान्य, SC और ST कैटेगरी से होते हैं. ये तीनों कैटेगरी में हमने महिलाओं का 33% आरक्षण कर दिया है. अब एक तिहाई सीटों को आरक्षित करना है तो वह सीट कौन तय करेगा? हम करें? अगर वायनाड आरक्षित हो गया तो आप कहेंगे हमने राजनीति की है’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!