चांद पर अब इस जगह लैंड करेंगे इंसान! नासा ने जारी की नई तस्वीर, आज तक किसी कैमरे ने नहीं किया ऐसा कमाल

यह तस्वीर दो लूनर ऑर्बिटर कैमरा से मिलाकर बनाई गई है. एक फोटो लूनर रिकोनिसेंस ऑर्बिटर कैमरा (LROC) और दूसरी शैडोकैम से खींची गई है. LROC 2009 से ही चंद्रमा की सतह की विस्तृत फोटो खींचता आया है, लेकिन चांद के अंधेरे वाले क्षेत्र की तस्वीर लेने में उसे हमेशा दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. इस बीच 2022 में कोरिया एयरोस्पेस रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा लॉन्च शैडोकैम काफी खास माना गया. क्योंकि यह LROC की तुलना में 200 गुना अधिक प्रकाश-संवेदनशील है. यह बेहद कम रोशनी की स्थिति में सफलतापूर्वक काम कर सकता है.
यह तस्वीर दो लूनर ऑर्बिटर कैमरा से मिलाकर बनाई गई है. एक फोटो लूनर रिकोनिसेंस ऑर्बिटर कैमरा (LROC) और दूसरी शैडोकैम से खींची गई है. LROC 2009 से ही चंद्रमा की सतह की विस्तृत फोटो खींचता आया है, लेकिन चांद के अंधेरे वाले क्षेत्र की तस्वीर लेने में उसे हमेशा दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. इस बीच 2022 में कोरिया एयरोस्पेस रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा लॉन्च शैडोकैम काफी खास माना गया. क्योंकि यह LROC की तुलना में 200 गुना अधिक प्रकाश-संवेदनशील है. यह बेहद कम रोशनी की स्थिति में सफलतापूर्वक काम कर सकता है.