रामधारी सिंह दिनकर को मंच का कवि मान कर जब अज्ञेय ने उनकी रचनाएं छापने से मना कर दिया

सुधांशु रंजन की पुस्तक ‘रामधारी सिंह दिनकर मन्यु एवं माधुर्य का संग’ में राष्ट्रकवि के जीवन से जुड़े कई रोचक किस्से दिए हुए हैं. यह पुस्तक राष्ट्रीयच पुस्तक न्यास (नेशनल बुक ट्रस्ट) से प्रकाशित हुई है. इस पुस्तक में दिनकर और नेहरू के संबंधों के बारे में भी कई खुलासे किए गए हैं.
सुधांशु रंजन की पुस्तक ‘रामधारी सिंह दिनकर मन्यु एवं माधुर्य का संग’ में राष्ट्रकवि के जीवन से जुड़े कई रोचक किस्से दिए हुए हैं. यह पुस्तक राष्ट्रीयच पुस्तक न्यास (नेशनल बुक ट्रस्ट) से प्रकाशित हुई है. इस पुस्तक में दिनकर और नेहरू के संबंधों के बारे में भी कई खुलासे किए गए हैं.