DUSU Elections 2023: डूसू चुनाव में कल डाले जाएंगे वोट, जानें ABVP, एनएसयूआई, AISA और एसएफआई पैनल में कौन उम्मीदवार कितना दमदार?

DUSU Elections 2023: पिछले 10 डूसू चुनावों में 40 पदों में से 29 पदों पर एबीवीपी ने जीत दर्ज की है. इन चुनावों में एबीवीपी का रिजल्ट 72 प्रतिशत से अधिक रहा है. इस बार भी डूसू चुनाव में एबीवीपी और एनएसयूआई (ABVP and NSUI) में ही सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है, लेकिन यूपी-बिहार के लेफ्ट छात्र संगठनों के प्रत्याशियों के मैदान में उतरने से पूरा गणित बिगड़ भी सकता है.
DUSU Elections 2023: पिछले 10 डूसू चुनावों में 40 पदों में से 29 पदों पर एबीवीपी ने जीत दर्ज की है. इन चुनावों में एबीवीपी का रिजल्ट 72 प्रतिशत से अधिक रहा है. इस बार भी डूसू चुनाव में एबीवीपी और एनएसयूआई (ABVP and NSUI) में ही सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है, लेकिन यूपी-बिहार के लेफ्ट छात्र संगठनों के प्रत्याशियों के मैदान में उतरने से पूरा गणित बिगड़ भी सकता है.