जब टैक्सी ड्राइवर के बैंक खाते में अचानक आ गए 9 हजार करोड़ रुपए, नहीं रहा खुशी का ठिकाना और फिर…

OMG News: तमिलनाडु के रहने वाले एक टैक्सी ड्राइवर के अकाउंट में बैंक की गलती की वजह से अचानक 9 हजार करोड़ रुपए आ गए. हालांकि, बाद में इसे बैंक की ओर से वापस ले लिया गया. खाते में करोड़ों रुपए आने की सूचना पाकर पलानी के पास निक्करपट्टी गांव के रहने वाले राजकुमार हैरान हो गए. उन्हें 9 सितंबर के दिन करीब दोपहर 3 बजे खाते में पैसों के क्रेडिट होने की सूचना संदेश के जरिए मिली.
OMG News: तमिलनाडु के रहने वाले एक टैक्सी ड्राइवर के अकाउंट में बैंक की गलती की वजह से अचानक 9 हजार करोड़ रुपए आ गए. हालांकि, बाद में इसे बैंक की ओर से वापस ले लिया गया. खाते में करोड़ों रुपए आने की सूचना पाकर पलानी के पास निक्करपट्टी गांव के रहने वाले राजकुमार हैरान हो गए. उन्हें 9 सितंबर के दिन करीब दोपहर 3 बजे खाते में पैसों के क्रेडिट होने की सूचना संदेश के जरिए मिली.