देशब्रेकिंग न्यूज़विश्व
Dinkar Jayanti: रामधारी सिंह दिनकर की वे किताबें जिन्होंने मचाया साहित्य की दुनिया में तहलका

रामधारी सिंह दिनकर राष्ट्रीय चेतना के कवि रहे हैं. दिनकर हिन्दी के एक प्रमुख लेखक, कवि और निबन्धकार थे. उनकी रचनाओं खासकर कविताओं में ओज, विद्रोह, आक्रोश और क्रान्ति की पुकार सुनाई पड़ती है तो कोमल शृंगारिक भावनाएं भी स्पंदित होती हैं.
रामधारी सिंह दिनकर राष्ट्रीय चेतना के कवि रहे हैं. दिनकर हिन्दी के एक प्रमुख लेखक, कवि और निबन्धकार थे. उनकी रचनाओं खासकर कविताओं में ओज, विद्रोह, आक्रोश और क्रान्ति की पुकार सुनाई पड़ती है तो कोमल शृंगारिक भावनाएं भी स्पंदित होती हैं.