सभी धर्म गुरुओं के साथ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न

0

 विंढमगंज (सोनभद्र) स्थानीय थाने में आज आगामी गणेश पूजा और बारावफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। शाम को आयोजित बैठक में मुख्य रूप से गणेश मूर्ति के विसर्जन और बारावफात का जुलूस एक ही दिन निकलने से नगर में बड़ी भीड़ की संभावना जताई गई। बताया गया कि 28 सितंबर को ही बारावफात का जुलूस नगर के जामा मस्जिद रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग मूडिसेमर तिराहा हलवाई चौक साहू चौक सब्जी मंडी होते हुए बैंक रोड से कोन मोड से वापस जमा मस्जिद आकर समाप्त हो जाएगा में निकाला जाएगा।जिसके लिए पिस कमेटी की बैठक किया गया। दोनों आयोजकों के साथ बैठक करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम बिहारी ने बताया कि किसी भी आयोजन के लिए लिखित परमिशन के लिए संबंधित कार्यालय में आवेदन कर दें।अनुमति मिलने पर ही आयोजन कराने दिया जाएगा।बताया गया कि किसी भी जुलूस अथवा कार्यक्रम में डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।शांति व्यवस्था कायम कराने के लिए पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी।अराजक तत्वों पर पुलिस की निगाह पहले से ही है।दोनों पक्षों की सहमति से फिलहाल तय समय से अपने अपने आयोजन करने के लिए सुझाव आए जिसके लिए लिखित अनुमति लेने की बात कही गई।इस दौरान अभिषेक प्रताप सिंह श्रीकांत यादव शकील अहमद लुकमान अंसारी शोएब अहमद अरशद बालकिशन यादव अब्दुल जब्बार आरफीन अंसारी सेक्रेटरी अनीश अहमद मौलाना सोहेल अंसारी मोहम्मद इजहार सैनीड अहमद राकेश यादव निरंजन सोनी संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!