NIA का बड़ा खुलासा, खालिस्तानियों ने की कनाडा में फिल्मों की फंडिंग, स्पोर्ट्स लीग के साथ ही कई और बड़े इंवेस्ट

Khalistanis in Canada: कनाडा में खालिस्तानी सरगनाओं और गैंगस्टरों के पैसे के लेनदेन के बारे में एनआईए ने बड़ा खुलासा किया है. खालिस्तानी सरगनाओं ने भारत में जबरन वसूली और तस्करी से हासिल पैसे को न केवल भारत और कनाडा में हिंसक वारदातों को फंडिंग करने में लगाया बल्कि महंगी नौकाओं, फिल्में और यहां तक कि कैनेडियन प्रीमियर लीग में भी निवेश किया है. गोल्डी बराड़ और सतबीर सिंह उर्फ सैम को निवेश के लिए और साथ ही खालिस्तान तत्वों की कट्टरपंथी गतिविधियों की फंडिंग के लिए हवाला के जरिये पैसा कनाडा में भेजा गया.
Khalistanis in Canada: कनाडा में खालिस्तानी सरगनाओं और गैंगस्टरों के पैसे के लेनदेन के बारे में एनआईए ने बड़ा खुलासा किया है. खालिस्तानी सरगनाओं ने भारत में जबरन वसूली और तस्करी से हासिल पैसे को न केवल भारत और कनाडा में हिंसक वारदातों को फंडिंग करने में लगाया बल्कि महंगी नौकाओं, फिल्में और यहां तक कि कैनेडियन प्रीमियर लीग में भी निवेश किया है. गोल्डी बराड़ और सतबीर सिंह उर्फ सैम को निवेश के लिए और साथ ही खालिस्तान तत्वों की कट्टरपंथी गतिविधियों की फंडिंग के लिए हवाला के जरिये पैसा कनाडा में भेजा गया.