कई बैग्स में भर-भरकर गयी थी यह नशीली चीज, गया से लाकर पूरे देश में करनी थी सप्लाई, मुजफ्फरपुर में हरियाणा STF ने खेल बिगाड़ा!

Bihar Muzaffarpur News: एएसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि मुजफ्फरपुर में कुछ लोग बिहार के गया जिला से मादक पदार्थ की खरीद बिक्री करते हैं. इसके साथ ही वे चंडीगढ़ में भी अफीम सप्लाई करते हैं. उसके बाद शहर के पंकज मार्केट में नवीन चंद्र लाल और दीप राज ये दोनों मिलकर हफिम का कारोबार करते हैं. इनके एक सहयोगी मोनू उर्फ मनीष को मई महीने में NCB ने गिरफ्तार किया था.
Bihar Muzaffarpur News: एएसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि मुजफ्फरपुर में कुछ लोग बिहार के गया जिला से मादक पदार्थ की खरीद बिक्री करते हैं. इसके साथ ही वे चंडीगढ़ में भी अफीम सप्लाई करते हैं. उसके बाद शहर के पंकज मार्केट में नवीन चंद्र लाल और दीप राज ये दोनों मिलकर हफिम का कारोबार करते हैं. इनके एक सहयोगी मोनू उर्फ मनीष को मई महीने में NCB ने गिरफ्तार किया था.