एक श्याम संवारे के नाम कार्यक्रम में भक्तिमय हुए श्रद्धालु श्याम संकीर्तन महोत्सव एवं गणेश उत्सव संपन्न

गाजियाबाद।क्रासिंग रिपब्लिक, गौर ग्लोबल विलेज परिसर के क्लब हाल में सामाजिक एवं धार्मिक संस्था “जय श्री श्याम दीवाना मंडल” के सौजन्य से बाबा खाटू श्याम को समर्पित सत्रहवां मासिक संकीर्तन महोत्सव के साथ गणेश उत्सव का आयोजन किया गया। एक शाम श्याम प्रभु खाटू वाले के नाम शनिवार को आयोजित इस संकीर्तन महोत्सव में सुप्रसिद्ध गायकों के मधुर-मधुर भजनों से श्रद्धालु श्रोताओं ने भक्तिमय होकर आनंद उठाया। गायक कलाकारों शुभम् अग्रवाल एवं साथी कलाकार सुबोध गोस्वामी ने एक से बढ़कर एक भजन की प्रस्तुति कर श्रोताओं को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। उक्त भक्तिमय वातावरण में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हवन में भाग लिया। श्री श्याम दीवाना मंडल ने सकीर्तन के साथ गणेश उत्सव की शानदार प्रस्तुति की।
दीवाना दिल श्याम का हुआ…, मेरे खाटू नरेश तूने भेजा संदेश…, आयो सांवरिया सरकार…., मेरा दिल तो दीवाना हो गया…, आदि भजनों पर तो श्रद्धालु घंटों थिरकते रहे। श्याम दीवानी मनीषा जी ने भी भजन-कीर्तन की प्रस्तुति दीं। कार्यक्रम के दौरान आयोजित श्याम रसोई भंडारे में लगभग चार सौ श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद भी ग्रहण किया। जय श्री श्याम दीवाना मंडल, गौर ग्लोबल विलेज के पदाधिकारियों ने “करने वाले श्याम, कराने वाले श्याम” की भावना से “एक शाम सांवरे के नाम” आयोजित उक्त कार्यक्रम का संयोजन किया।