माता-पिता की सेवा सर्वपरी -जुगल मंत्री

जोधपुर(राजस्थान) आनंद राठी आईटी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आनंद राठी टावर में आयोजित 10 दिवसीय गणेश महोत्सव के सातवें दिन मुंबई से पधारे आनंद राठी ग्लोबल फाइनेंस लिमिटेड के सी.ई.ओ जुगल मंत्री ने श्री गणेश जी की पूजा अर्चना एवं आरती कर देश में अमन-चैन शांति एवं सद्भावना की कामना करते हुए कहा कि “माता-पिता की सेवा ही सर्वपरी है” उन्होंने कहा कि श्री गणेश भगवान ने अपने माता-पिता में समूचे ब्रह्मांड का साक्षात्कार कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया ,जो कि हम सभी के लिए प्रेरणास्पद है। इस अवसर पर मैनेजर मानव संसाधन प्रदीप सिंह राठौर ने बताया कि गणपति महोत्सव में प्रतिदिन भजन,कीर्तन एवं छप्पन भोग का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम में कार्यकारी डायरेक्टर आर के पुरोहित, श्यामसुंदर लोहिया, सुमन राठी सहित भारी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया।