देशब्रेकिंग न्यूज़विश्व
बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा, IT नियम अफसरों को 'निरंकुश शक्ति' देते हैं, केंद्र ने PIB को बताया शक्तिहीन

Bombay High Court IT Rules: बंबई उच्च न्यायालय ने कहा, “सच्चाई क्या है इस पर बिना किसी जांच और संतुलन के सरकार एकमात्र मध्यस्थ है. मूलतः, फैक्ट चेकर (तथ्य की जांच करने वाला) की जांच कौन करेगा? हमें अंतिम मध्यस्थ के रूप में तथ्य जांच इकाई (नियमों के तहत स्थापित की जाने वाली) पर भरोसा करना होगा.”
Bombay High Court IT Rules: बंबई उच्च न्यायालय ने कहा, “सच्चाई क्या है इस पर बिना किसी जांच और संतुलन के सरकार एकमात्र मध्यस्थ है. मूलतः, फैक्ट चेकर (तथ्य की जांच करने वाला) की जांच कौन करेगा? हमें अंतिम मध्यस्थ के रूप में तथ्य जांच इकाई (नियमों के तहत स्थापित की जाने वाली) पर भरोसा करना होगा.”