देशब्रेकिंग न्यूज़विश्व
गणपति विसर्जन आज, मुंबई में ड्यूटी पर लगाए गए 19 हजार पुलिसकर्मी, स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, जानें ट्रैफिक एडवाइजरी

Ganpati Visarjan: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने गणपति विसर्जन के लिए 1,337 लाइफगार्ड तैनात किये हैं, जिनमें 1035 को 69 प्राकृतिक जलाशयों पर तैनात किया गया है जबकि 302 को करीब 200 कृत्रिम तालाबों के आसपास लगाया जाएगा है.
Ganpati Visarjan: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने गणपति विसर्जन के लिए 1,337 लाइफगार्ड तैनात किये हैं, जिनमें 1035 को 69 प्राकृतिक जलाशयों पर तैनात किया गया है जबकि 302 को करीब 200 कृत्रिम तालाबों के आसपास लगाया जाएगा है.