देशब्रेकिंग न्यूज़विश्व
क्यों मेनका गांधी के गुस्से के बाद विवादों में आया इस्कान, कहां है हेडक्वार्टर और किसने की स्थापना?

Why did ISKCON come into controversy – बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने इस्कॉन पर देश में ‘सबसे बड़ा धोखा’ करार देते हुए आरोप लगाया कि संस्था गायों को कसाइयों को बेच देती है. इस पर इस्कॉन ने सभी आरोपों को झूठा और निराधार बताते हुए कहा कि हम पांच दशक से सनातन की सेवा कर रहे हैं. बता दें कि शंकराचार्य स्वरूपानंद भी इस्कॉन पर धोखाधड़ी का आरोप लगा चुके हैं.
Why did ISKCON come into controversy – बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने इस्कॉन पर देश में ‘सबसे बड़ा धोखा’ करार देते हुए आरोप लगाया कि संस्था गायों को कसाइयों को बेच देती है. इस पर इस्कॉन ने सभी आरोपों को झूठा और निराधार बताते हुए कहा कि हम पांच दशक से सनातन की सेवा कर रहे हैं. बता दें कि शंकराचार्य स्वरूपानंद भी इस्कॉन पर धोखाधड़ी का आरोप लगा चुके हैं.