देशब्रेकिंग न्यूज़विश्व
दिल्ली के दिल में बनेगा खास स्टेशन, 2200 कमरों का ऑफिस स्पेस, प्लेटफॉर्म से सीधे दफ्तर में रखें कदम!

भारतीय रेलवे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशनों का रीडेवलपमेंट हो रहा है. दिल्ली के दिल पर बनने वाले इस स्टेशन की खासियत यह होगी कि यहां पर आफिस के लिए करीब 2200 कमरे होंगे. यानी कमर्शियल रूप में यह इस जगह को उपयोग कोई भी कर सकता है.
भारतीय रेलवे अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशनों का रीडेवलपमेंट हो रहा है. दिल्ली के दिल पर बनने वाले इस स्टेशन की खासियत यह होगी कि यहां पर आफिस के लिए करीब 2200 कमरे होंगे. यानी कमर्शियल रूप में यह इस जगह को उपयोग कोई भी कर सकता है.