Shukrayaan-1 Mission: … तो क्या आने वाले समय में गैस चैंबर बन कर खत्म हो जाएगी पृथ्वी, शुक्रयान लगाएगा पता, जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट

Shukrayaan-1 Mission: शुक्र पृथ्वी जैसा है ऐसे में जीवन की संभावना भी वहां हो सकती है. लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले शायद करोड़ों साल बाद ऐसा कुछ संभव हो वो भी तब जब यहां की गैस ठंडी हो गई हो. लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ भी संभव नहीं है क्योंकि यह उन्हीं गैसों से मिलकर बना है जो प्रदूषण का कारण भी हैं. ऐसे में जीवन की संभावना वहां बेहद कम है. यह सबसे गर्म और सबसे चमकीला ग्रह है. हालांकि ये सूरज से दूर है बावजूद इसके सबसे ज़्यादा गर्म है.
Shukrayaan-1 Mission: शुक्र पृथ्वी जैसा है ऐसे में जीवन की संभावना भी वहां हो सकती है. लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले शायद करोड़ों साल बाद ऐसा कुछ संभव हो वो भी तब जब यहां की गैस ठंडी हो गई हो. लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ भी संभव नहीं है क्योंकि यह उन्हीं गैसों से मिलकर बना है जो प्रदूषण का कारण भी हैं. ऐसे में जीवन की संभावना वहां बेहद कम है. यह सबसे गर्म और सबसे चमकीला ग्रह है. हालांकि ये सूरज से दूर है बावजूद इसके सबसे ज़्यादा गर्म है.