त्रिशूल, डमरू व बेलपत्र की संरचना होगी वाराणसी क्रिकेट स्टेडियम की, पीएम 23 सितम्बर को रखेंगे नींव

0
IMG-20230920-WA0001-750x422

(आदित्य सोनी)
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 सितंबर को काशी आ रहे हैं. अपने इस काशी दौरे के दौरान पीएम मोदी वाराणसी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात देंगे। कानपुर और लखनऊ के बाद यूपी का ये तीसरा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा।

वाराणसी में बनने वाला क्रिकेट स्टेडियम में शिवमय होगा ,जिसमे त्रिशूल, डमरू व बेलपत्र की संरचना दिखाई देगी।

बाबा विश्वनाथ की नगरी में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का स्वरूप भी शिवमय होगा। स्टेडियम में त्रिशूल, जमरू व बेलपत्र की संचरना दिखेगी। वहीं सीटिंग अरेंजमेंट गंगा घाटों की सीढ़ियों की तरह होगा। जिला प्रशासन की ओर से इसकी डिजाइन जारी की गई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 सितंबर को गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की नींव रखेंगे। इसके साथ ही स्टेडियम निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। शिव की नगरी में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की डिजाइन शिवमय तैयार की गई है। इसके वास्तु में डमरू, त्रिशूल, बेलपत्र शामिल किया गया है। स्टेडियम की छत अर्धचंद्राकार होगी।

इस स्टेडियम में एक साथ 45 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी, इसके अलावा फिलहाल इस स्टेडियम को डे-नाइट मैच के लिए तैयार किया जा रहा है

स्टेडियम के लाउंज व प्रवेश द्वार डमरू के आकार के होंगे। बाहरी हिस्सा भोलेनाथ को अत्यंत प्रिय बेलपत्र की आकृति के रूप में सजाया जाएगा। धातु से बने बेलपत्र से इसे सुसज्जित किया जाएगा। फ्लड लाइटों के स्टैंड त्रिशूल के आकार के होंगे। लगभग 30 एकड़ में बनने वाले स्टेडियम के निर्माण में 330 करोड़ रुपये लागत आएगी। स्टेडियम में सात पिच होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!