विमान में महिला पर गिरा खौलता पानी, असहनीय दर्द के बावजूद 2 घंटे नहीं मिला इलाज! गलती पर एयरलाइंस ने दिया ये जवाब

Air India News: राहत के लिए चीखने-चिल्लाने के बाद महिला की मदद के लिए विमान में सवार एक डॉक्टर आए. उन्होंने सेकेंड-डिग्री बर्न का निदान किया और देखभाल करने का प्रयास किया. चारू तोमर का आरोप है कि विमान में आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति की कमी थी और उपलब्ध उपचार आदर्श स्थिति से बेहद कम था.
Air India News: राहत के लिए चीखने-चिल्लाने के बाद महिला की मदद के लिए विमान में सवार एक डॉक्टर आए. उन्होंने सेकेंड-डिग्री बर्न का निदान किया और देखभाल करने का प्रयास किया. चारू तोमर का आरोप है कि विमान में आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति की कमी थी और उपलब्ध उपचार आदर्श स्थिति से बेहद कम था.