एक ही रात पाँच ट्रैक्टरों की बैटरी चोरी, हडकम्प

0

(आदित्य सोनी)

विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत अतिदुरुह झारखंड व छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर स्थित ग्राम पंचायत बरखोरहा ग्राम प्रधान सूरजमन यादव व पंचायत सहायक संजय यादव, बैरखड निवासी भोला राम, कुदारी निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य इंद्रजीत यादव व राकेश कुमार का बीती रात्रि घर के बाहर खड़ी ट्रैक्टर से चोरों ने बैटरी चुरा लिया।
एक ही रात में 3 ग्राम पंचायत से 5 ट्रैक्टर की बैटरी चोरी हो जाने से स्थानीय जनों में हड़कंप की स्थिति मची हुई है। ग्राम प्रधान सूरजमन यादव ने कहा कि झारखंड व छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर स्थित हमारा ग्राम पंचायत में पहली बार ट्रैक्टर से बैटरी चोरी होने की घटना घटित हुई है जिससे आम जनमानस काफी भयभीत है। जब चोरों के द्वारा ट्रैक्टर का बैटरी चोरी करने का सिलसिला शुरू हो गया है। तो न जाने आने वाले समय में चोरों के द्वारा और क्या-क्या चोरी होगा हम अपने स्तर से गांव व अन्य लोगों से चोरी करने वाले लोगों का सुराग पता करने में लगे हुए हैं।

कुदारी ग्राम पंचायत के क्षेत्र पंचायत सदस्य इंद्रजीत यादव ने कहा कि ग्राम पंचायत में ज्यादातर किसान अपने खेतों को खेती करने के लिए ट्रैक्टर रखे हुए हैं तथा गरीब किसानों का भी ट्रैक्टर से जुताई करके खेती के काम में हाथ बटाया जाता है। परंतु चोरों ने इतना साहस किया की रात्रि में ग्राम पंचायत से दो बैटरी चोरी करके ले गया जो काफी दुखद है जब चोर ट्रैक्टर का बैटरी ही चुरा लेंगे तो हम ग्रामीण रात्रि में घर के बाहर खड़े अन्य सामग्री व पंचायत में लगे हुए सोलर लाइट का बैटरी की सुरक्षा कैसे कर पाएंगे।
चोरी के घटना की सूचना प्रार्थना पत्र के माध्यम से थाने पर भी दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!